औरंगाबाद। पति की लंबी उम्र की कामना एवं अखंड सौभाग्य की मनोकामना की पूर्ति को लेकर किया जाने वाला तेज पर्व मंगलवार को सुबह भारत के विभिन्न राज्यों में धूमधाम से संपन्न हो गया। लेकिन इस पर्व की धमक बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई के साथ-साथ विदेश में भी दिखी।
जहां भारतीय महिलाओं ने अपनी सनातनी परंपरा का अनुसरण किया और 24 घंटे का निर्जला उपवास कर पर्व को पूर्ण किया। औरंगाबाद की महिलाओं ने अमेरिका, आयरलैंड और लंदन में हरितालिका व्रत तीज का उपवास कर भगवान शंकर तथा माता पार्वती की विधि विधान एवं निष्ठा पूर्वक पूजा कर अनुष्ठान को संपन्न किया।
औरंगाबाद शहर के क्लब रोड निवासी एमआर अजय कुमार वर्मा की बेटी आयुषी वर्मा ने लंदन में भारतीय लोगों के साथ धूमधाम से पर्व किया और रतजगा कर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के भजन को गाकर अखंड सौभाग्य की कामना की।
इसके अलावा उनकी भतीजी सोनल वर्मा आयरलैंड में एवं उनकी रिश्तेदार मोहिनी वर्मा तथा मंजुला सिंहा ने अमेरिका में रह रहे 70 भारतीय परिवार के साथ हरितालिका व्रत कर 24 घंटे के अनुष्ठान को पूर्ण किया।
इस दौरान महिलाओं ने झूमर का भी आयोजन किया और पारंपरिक नृत्य कर भगवान से आजीवन पति का साथ एवं अटल सौभाग्य की कामना की।साथ ही साथ पूजा का फोटो और वीडियो भी अपने-अपने भारतीय रिश्तेदारों एवं इष्ट मित्रों को भेजा।