औरंगाबाद। सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार इन दिनों अपने कार्यों से चर्चे में है। उनके द्वारा कई मरीजों का जटिल से जटिल ऑपरेशन अस्पताल में ही करके न सिर्फ मरीज की आर्थिक बचत कराई गई बल्कि दिल्ली, बनारस, पटना वाली इलाज यही उपलब्ध करा दी गई।
बुधवार को भी डॉक्टर विकास कुमार ने मदनपुर से आए एक मरीज के जकड़े हुए कलाई को पल भर में ठीक कर उसे घर भेज दिया। सदर अस्पताल में जकड़े कलाई को लेकर पहुंचा मरीज मदनपुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसे चिकित्सकों के द्वारा कलाई के इलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा था और उसके इलाज का खर्च 40 से 50 हजार रुपए बताया जा रहा था।
उन्हे डॉक्टर विकास के बारे में जानकारी मिली तो राय लेने चला आया। लेकिन उनसे मिलते ही उन्होंने उसके कलाई को पलक झपकते ही ठीक कर दिया। चिकित्सक के इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है।