जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया शुभारंभ

4 Min Read
- विज्ञापन-

कहां खेलों में भी आगे बढ़ने के हैं अब अपार संभावनाएं

- Advertisement -
Ad image

                            राजेश मिश्रा

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ शनिवार को इंडोर स्टेडियम में किया गया। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, गोपनीय शाखा के प्रभारी अमित कुमार सिंह , जिला खेल पदाधिकरी अमृत ओझा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अनिता कुमारी एवम अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मैदान में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि खेलों में अब आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। खेल के आधार पर ही आज रोजगार एवं सरकारी नौकरी हर राज्य में प्राप्त हो रहे हैं। बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब राज्य सरकार नौकरी देकर भी प्रोत्साहित कर रही है। यहा तक एसडीएम और डीएसपी के पद भी दिए जायेंगे।

उन्होंने यह भी कहा जिले एवं राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य का प्रथम लहरा रहे हैं। खिलाड़ी अगर लगन से एवं मेहनत से खेल को खेले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है ।उन्होंने जिला स्तरीय विद्यालय खेल को प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं प्रतिभागियों ,आयोजन मंडल एवं खेल विभाग के शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियों को यह भी सलाह दी कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और इसे हर एक स्तर पर अपने को एक खेल में शामिल करना चाहिए जिससे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ आजीवन आरोग्य बना रहता है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी अमृत ओझा ने कहा कि जिला स्तरिये खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 8 खेल कबड्डी, क्रिकेट ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, योग एवं शतरंज का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।जिसमें आज के प्रतियोगिता में वॉलीबॉल (बालक / बालिका), बैडमिंटन (बालक / बालिका )एवं क्रिकेट (बालक) का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल औरंगाबाद विजेता एवं आर बी आर रफीगंज उपविजेता रही वही अंडर-19 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जय हिंद तेंदुआ विजेता एवं उच्च विद्यालय नवरत्नचक विजेता रही।

वही बैडमिंटन अंडर 14 बालक वर्ग में सुकृति शिवम विजेता एवं मोनू कुमार उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में नैंसी कुमारी विजेता एवं रूपम कुमारी उपविजेता रहे। वही अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष रंजन विजेता एवं ध्रुव आर्यन उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में स्वीटी मुस्कान विजेता एवं वैष्णवी कुमारी उपविजेता रहे।अंडर-19 बालक वर्ग में रूपेश राज विजेताएवं प्रियांशु शेखर रनर रहे।

इस प्रतियोगिता को सफल साल चैनल में शारीरिक शिक्षक के रूप में संतोष कुमार ,कमल कुमार, मनोज कुमार ,चंदन कुमार, संतन कुमार, रोहन कुमार ,विवेक कुमार सिंह, विवेक कुमार , पद्मजा रंजन ,विकास कुमार, पूजा कुमारी सिंह, साधना कुमारी, मनीष कुमार, राकेश कुमार राय, विजेंद्र शर्मा, इंदल कुमार, शशि भूषण, मनोज कुमार, अभय कुमार, राजू पासवान, हरिओम, मुकेश कुमार, शैलेंद्र चौहान,विमल मिश्रा,सत्यम पांडे प्रवीण कुमार एवं रविशंकर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page