●1500 मीटर की दौड़ में प्रथम व 400 मीटर की दौड़ में लाया दूसरा स्थान
●गोल्ड मेडल जीतकर बना विद्यालय का चैंपियन
औरंगाबाद: हसपुरा प्रखंड के धमनी गांव निवासी अरविंद प्रसाद व मीना देवी के आठवीं कक्षा के पुत्र रवि किशन कुमार ने उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले के बेल पहाड़ स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान व 400 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. उसके इस सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों ने हर्ष जताया है.
जानकारी के अनुसार रवि किशन का पूरा परिवार धमनी गांव में ही रहता है. वह अपने माता-पिता के साथ उड़ीसा में रहकर पढ़ाई करता है. पढ़ाई के साथ-साथ उसने खेल में भी रुचि दिखाई और विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. मेहनत के बदौलत उसने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता है.
रवि किशन ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ वह खेल पर भी विशेष ध्यान देता था. पढ़ाई के बाद जब वह घर आता था तो घर के पास ही मैदान में खेलकूद की तैयारी करता था. उसकी इस सफलता ने परिजनों का मान सम्मान बढ़ाया है. इधर रवि किशन के माता-पिता ने भी उसका उत्साह वर्धन किया है. रवि किशन के इस सफलता पर उसे विद्यायल द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और वह इस प्रतियोगिता में विद्यायल का चैंपियन बना.