बेहतर खेल मैदान औरंगाबाद को मिले इसके लिए बीसीए से किया जाएगा आग्रह – रोहित
औरंगाबाद। शहर के जसोइया मोड़ स्थित एक रिसोर्ट में औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से रोहित सिंह को अध्यक्ष, आशुतोष कुमार को उपाध्यक्ष, कुमार उज्ज्वल उर्फ रिशु सिंह को सचिव, अखौरी अमित सिन्हा को संयुक्त सचिव तथा शशांक शेखर को कोषाध्यक्ष के लिए चुन लिया गया है।
यह चयन चुनाव अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुई और चुनाव संपन्न होने के बाद उनके द्वारा सभी नव चयनित पदधारियों को प्रमाण पत्र देकर उनके बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चयन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद नव चयनित अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष ही बिहार के कई जिलों की कमिटियों को भंग करते हुए एडहोक कमिटी बनाई गई थी और मुझे औरंगाबाद का कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
आज विधिवत चुनाव प्रक्रिया के तहत निर्विरोध चयन कर औरंगाबाद जिला कमिटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई। उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह कर एक बेहतर खेल मैदान बनवाने की ताकि यहां के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सके।
लेकिन जब तक यह नहीं होता है तब तक अच्छे मैदान का चयन कर यहां की प्रतिभा को निखारा जाएगा और औरंगाबाद से राज्य स्तरीय ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। जिससे यहां की छिपी प्रतिभा में निखार हो और जिले की पहचान विदेशों तक हो।
इस मौके पर औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ सिंह ऊर्फ बबुआ जी,लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, रणधीर सिंह,पैक्स अध्यक्ष मोनी सिंह, मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिशु सिंह, सवर्णजीत सिंह, छोटू चौधरी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।