औरंगाबाद।जिले के युवकों और युवतियों में खेल के प्रति रुझान को देखते हुए सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, औरंगाबाद द्वारा संस्थान परिसर स्थित खेल मैदान में जिलास्तरीय स्पोर्ट्स मिट का आयोजन किया जा रहा है।
स्पॉर्ट्स मिट का आयोजन दिनांक 17 से 22 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा, जिसमें दो तरह के इवेंट्स, स्पोर्ट्स इवेंट और ऐथ्लैटिक्स इवेंट्स कराए जा रहे हैं। स्पॉर्ट्स इवेंट में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस जैसे खोलों को शामिल किया गया है जबकि ऐथ्लैटिक्स इवेंट में 100 मीटर/400 मीटर/ 800 मीटर रेस, शॉट पुट/ डिस्क्स, हाई जंप/ लोंग जंप और सैक रेस को शामिल किया गया है।
इन सभी इवेंट्स के विजेता प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशी भी तय की गई है, जो 500 से 7000 रुपए तक है। इवेंट्स में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की उम्र सीमा 15 से 22 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक युवक-युवती https://forms.gle/hcHfQCpwnk8A7eZ9A लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।