विधिवत पूजा व अराधना के बाद श्रद्धालुओं ने भारी मन से की मां की विदाई, मूर्ति विसर्जन के दौरान दिखे भावुक

3 Min Read
- विज्ञापन-

●हमनी के छोड़ी के नगरिया नू हो कहवां जइबू ए माई………

- Advertisement -
Ad image

●विधिवत पूजा व अराधना के बाद श्रद्धालुओं ने भारी मन से की मां की विदाई, मूर्ति विसर्जन के दौरान दिखे भावुक

औरंगाबाद: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. हर तरफ भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने मां की अराधना कर उनसे वरदान मांगा. विधि-विधान के साथ पूजा के बाद शानिवार को श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती को विदाई दी. इस दौरान श्रद्धालु काफी भावुक दिखाई दिये. सभी के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी. तीन दिनों तक विधिवत पूजा-पाठ के बाद मां सरस्वती की विदाई का समय दुखद रहा.श्रद्धालु अपनी मां को खुद से दूर नहीं जाने देना चाह रहे थे.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मदनपुर प्रखंड के बंगरे न्यू आर्दश बाल कमेटी के सदस्यों ने उमगा तलाब में मां की मूर्ति का विसर्जन किया. हमनी के छोड़ी के नगरिया नू हो कहवां जइबू ए माई,विदाई कइसे करी जैसे भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालुओं का जत्था तालाब के पास पहुंचा और इसके बाद फिर मूर्ति का विसर्जन किया गया. विसर्जन कार्य को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किये गये थे. इस दौरान भक्ति और फाल्गुन माह के आरंभ को लेकर होली के गीतो से पूरा इलाका गुंजयमान रहा.

कमेटी के लोग एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर फाल्गुन के आगमन की बधाईयां दे रहे थे. कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने बताया कि बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया था. 14 फरवरी से सरस्वती मां की प्रतिमा रखकर तीन दिनों तक विधिवत पूजा-पाठ कि गई. लेकिन विदाई के दौरान भावुक माहौल रहा. पूजन के दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मूर्ति विसर्जन के दौरान पूरी देख-रेख मनीष राज सिंघम ने की.

विसर्जन के दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष रवि कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव मौर्य, सचिव राजेश रजक, उपसचिव राजेश ठाकुर, सदस्य विश्वनाथ वर्मा, मुना कुशवाहा, अभय सिंह, मिथिलेश कुमार, मुकेश मेहता, रवि कुमार वर्मा, अनुज कुमार, दिपक कुमार, सुजित कुमार, मनीष कुमार, मोहित कुमार, मंटू कुमार, अरविंद मेहता, दयाल कुमार, व अभिभावक महेद्र मेहता, राम जी मेहता, रामध्यान मेहता, किशोरी रजक, अवध मेहता, अशोक ठाकुर, रामशंकर मेहता, अरूण रजक आदि मौजूद रहे.

Share this Article

You cannot copy content of this page