औरंगाबाद। लोक आस्था लोक उपासना एवं लोक संस्कृति के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार की सुबह 6:00 बजे उदीयमान भगवान भास्कर के आर्य के साथ संपन्न हो गया भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड तालाब में देश के विभिन्न राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने अनुष्ठान को पूर्ण किया।
चार दिवसीय अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न करने एवं देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में देव के पूरे परिसर में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जो कदम कदम पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रख रहे थे।
इसके अलावे सामाजिक कार्यकर्ता, स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न करने में तत्पर दिखे। जिलाधिकारी एवं एसपी ने अनुष्ठान के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने पर जिले के समस्त पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मेला परिसर में निस्वार्थ दी गई सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।