पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को भा रहा है निशुल्क टेंट सिटी आवासान।

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

भजन कीर्तन का भी भरपूर उठा रहे हैं आनंद

                    राजेश मिश्रा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया।पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा गांधी मैदान में बनवाए गए टेंट सिटी देश विदेशी आए तीर्थ यात्रियों को काफी भा रहा है। यहां तीर्थ यात्रियों के लिए हर एक सुविधा को ध्यान में रखकर उस के अनुरूप तैयार किया गया है। हर दिन संध्या के समय यहां भजन कीर्तन का भी तीर्थयात्री भरपूर आनंद ले रहे हैं।

निशुल्क भोजन भी हर संध्या में लोग लाभ ले रहे हैं। टेंट सिटी में तीर्थ यात्रियों के लिए पीने हेतु गंगा पानी भी दिया जा रहा है जिससे तीर्थ यात्री यह कह रहे हैं कि मोक्ष की भूमि में यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है की गंगा पानी भी पीने को मिल रहा है। टेंट सिटी में लगातार भीड़ हो रही है। लगातार लोग रात्रि में आवासन कर रहे हैं और सुबह में तर्पण कर अपने घर वापस लौट रहे हैं।

टेंट सिटी में शनिवार को आवासन आंकड़ा प्राप्त करने पर जोनल दंडाधिकारी टेंट सिटी ने बताया कि 29 सितंबर 9:00 बजे रात्रि से 30 सितंबर के अहले सुबह 6:00 बजे तक कुल 482 यात्री ने आवासान किया है।जिसमें टेंट पंडाल संख्या एक में 123 यात्री, पंडाल संख्या 2 में 103 यात्री, पंडाल संख्या तीन में 141 यात्री एवं पांडाल संख्या चार में 115 तीर्थ यात्री आवासन किए हैं।

अंत में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिले में आए पिंडदान करने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप सभी के लिए भव्य रूप में टेंट सिटी गांधी मैदान में बना हुआ है, जिसे भी आवासन में कहीं कोई समस्या हो रहा है, बेहिचक टेंट सिटी में जाकर आवासन ले सकते हैं। यह पूरी तरह निशुल्क है तथा निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था वहां की गई है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page