पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय ने आपसी भाईचारे का पेश किया मिसाल छठ व्रतियों के बीच किया सुप व दउरा का वितरण

2 Min Read
- विज्ञापन-

 सांप्रदायिक सौहार्द की पाठ पढ़ाता है महापर्व छठ, सल्लू खान

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। जिलेवासियों के बीच सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारा, शांति और सौहार्द के भाव जागने वाली संस्था पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय ने इस वर्ष भी कौमी एकता की मिशाल प्रस्तुत की और चार दिवसीय लोक आस्था एवं लोक उपासना के महापर्व में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित की। समुदाय के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नहाय खाय से पहले से ही शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई की बल्कि शनिवार के दिन जामा मस्जिद के समीप 100 व्रतियों के बीच सुप और नारियल तथा रविवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य के दौरान प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाने वाले मौसमी फल का वितरण किया।

इन फलों में केला अनानास, संतरा, नींबू, पानी फल तथा अगरबत्ती शामिल रहे।सल्लू खान ने बताया कि यह पर्व हर हिंदू के लिए काफी पावन पर्व होता है। इसे बड़े ही निष्ठा और नियम के साथ किया जाता है। इस पर्व के दौरान शहर के मुस्लिम समुदाय ने इंसानियत की मिसाल प्रस्तुत की और छठ पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर इंसानियत के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, हाजी अब्दुल लतीफ, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद इसरार, छोटे खान, अमन खान, अनवर आलम सहित के नेतृत्व में वितरण किया, इसके माध्यम से ये सभी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।

भाईचारे का इससे अच्छा संदेश और क्या हो सकता है, यहां बिना किसी भेद भाव के सभी लोग मिलकर छठ पूजा मनाते हैं और छठ व्रतियों की मदद करते हैं ताकि उन्हें कोई भी परेशानी न हो। मो. नेहाल, मो. राजू, मो. अरमान, रेसिब, अंकित अमन सहित उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page