ओबरा देवी मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर न्यास समिति की हुई बैठक

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर एसडीओ के निर्देश पर मंदिर न्यास कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ओबरा के पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद एवं संचालन न्यास समिति के सचिव कुमार राजेश ने की. बैठक में ओबरा के स्थानीय लोगों ने भाग लिया. सभी लोगों से बारी-बारी से मंदिर निर्माण कार्य के बारे में विचार विमर्श किया गया. सभी लोगों ने कहा कि देवी मंदिर निर्माण कार्य काफी दिनों से बंद पड़ा है . इसे जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए.आगे की रूपरेखा तैयार करते हुए देवी मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर पहल किया गया.चैत्र नवरात्रि में जो भी आय और व्यय हुआ था उसका भी लेखा-जोखा सभी ग्रामीण जनता के बीच रखा गया. ओबरा देवी मंदिर न्यास समिति के सचिव कुमार राजेश एवं कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि देवी मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप प्रदान किया जाएगा. मंदिर का समुचित निर्माण समस्त ओबरावासियों के सहयोग से ही संभव है. इस मौके पर उपाध्यक्ष बिगनी देवी, रामलाल सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख लालदेव सिंह,अमित अग्रवाल, अमित कुमार, विवेक अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, विनय जायसवाल, सुबोध अग्रवाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि शिव प्रकाश, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत,ओबरा पैक्स अध्यक्ष मणि गुप्ता, कमल कुमार,सतीश अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य श्रीकांत यादव, अशोक प्रसाद, राहुल राज आदि लोग मौजूद थे.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page