जोगिया बाजार के रास्ते से जनकोप छठ घाट तक युवकों नें की सफाई 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।लोग कहते है कि अधिवक्ता केवल न्यायालय में न्याय दिलाने के अलावे अन्य कार्य नही करते। अधिवक्ता अधिक पेशेवर होते है। लेकिन इन मिथ्या को आईना दिखाने का कार्य समय समय पर अधिवक्ताओं द्वारा कुछ कुछ उदहारण प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे उदाहरण बारुण प्रखंड के जोगिया निवासी अधिवक्ता बीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किया जाता रहता है। वे अक्सर ऐसे कुछ उदहारण समाजीक कार्यो के द्वारा प्रस्तुत करते रहते है ।

- Advertisement -
Ad image

आज छठ पूजा के अवसर पर उनके सहभागिता से जोगिया ग्राम के युवकों ने जोगिया बाजार के रास्ते जनकोप छठ घाट तक जाने के लिए सभी सड़कों की साफ सफाई कर पानी का छिड़काव कर रंगोली बना कर आकर्षक रूप में सड़को को सजाया ।युवकों को कहना है कि दुनिया का रौशन करने वाले। साक्षात ईश्वर सूर्य का जिन्होंने मन से आराधना किया और उनको पूजा में संलग्न हुआ उनके जीवन जरूर प्रकाशमय होता हैं । हम लोग प्रति वर्ष इस अवसर साफ सफाई करते है ।

इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से ग्रामीण युवा भोला कुमार, पुटू उर्फ नागेंद्र, मिथलेश, अनुज, जयराम उर्फ जयरुन, चंदन मेहता, विक्की, सिनेश, गौतम, धीरज, प्रिंस, गोल्डन, आनन्द, राजू, पप्पू, इत्यादी सम्लित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page