छठ पर्व के दौरान साफ सफाई को लेकर गया नगर आयुक्त ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

2 Min Read
- विज्ञापन-

                         राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0 नगर आयुक्त,गया नगर निगम द्वारा मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में शिवनाथ ठाकुर उप नगर आयुक्त, आसिफ सेराज नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी, सफाई शैलेंद्र सिन्हा, कनीय अभियंता एवं वार्ड निरीक्षक मौजूद रहें।

सिंगारा स्थान के निरीक्षण के दौरान अच्छी तरह से साफ सफाई कराने एवं पहुंच पथ के गड्ढे को स्टोन डस्ट से भरवाने का निर्देश दिया गया झारखंडे घाट के निरीक्षण के क्रम में नाली की सफाई कराने , अच्छी तरह से पहुंच पथ एवं घाट की सफाई कराने एवं  किशोर प्रसाद कनीय अभियन्ता पहुंच पथ में टूटे हुए नाली स्लैब को बनवाने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सीताकुंड के निरीक्षण के क्रम में पानी की सफाई हेतु 05 मजदूर कल से प्रतिदिन लगाने का निर्देश दिया गया।मानपुर दिनकर घाट के निरीक्षण के दौरान पहुंच पथ में नाली की मरम्मती, नाली स्लैब का निर्माण आवश्यक पाया गया अत: किशोर कुमार कनीय अभियन्ता को नाली निर्माण, नाली कवर बनवाने तथा पार पथ का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।

शैलेंद्र कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी सफाई को दिनकर घाट पर कुंड का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें सभी आवश्यक घाट पर कल से साफ सफाई हेतु अतिरिक्त मजदूर देने का निर्देश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page