समस्तीपुर में राजद नेता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, एक अन्य युवक के साथ बेहोशी अवस्था में मिले थे सड़क के किनारे

2 Min Read
- विज्ञापन-

समस्तीपुर। समस्तीपुर के पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के लिए लाए जाने के दौरान गुरुवार की देर रात हो गई। राजद नेता की मौत को लेकर लोगों के दिमाग में कई तरह के प्रश्न कौंध रहे है और इसकी जांच की मांग की जा रही है। मृतक राजद नेता की पहचान मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी रंजीत राय के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के पास देर शाम पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता रंजित राय एक अन्य युवक के साथ सड़क के किनारे बेहोशी की अवस्था में पाए गए थे।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों एवं राजद नेताओं की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी। मगर उनका नब्ज टटोलते ही चिकित्सक के द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे बेहोश व्यक्ति का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मृतक राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद प्रदेश महासचिव के पद पर जनता की सेवा में जुटे हुए थे। इस मौत मामले में राजद नेताओं द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसका जवाब ढूढने में पुलिस जुट गई है। इधर पुलिस इलाजरत उक्त व्यक्ति के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है। ताकि पूरे मामले का उद्भेदन हो सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page