औरंगाबाद। गायन,वादन एवं नृत्य के क्षेत्र में बिहार की अग्रणी सांस्कृतिक संस्थान दानिका संगीत महाविद्यालय के निदेशक डॉ रविन्द्र कुमार के द्वारा शहर के रोटरी क्लब के सभागार में रविवार की शाम सुर संग्राम के कलाकार अंकित सिंह के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला सिंह,लोजपा रामविलास के जिला संयोजक चन्द्रभूषण सिंह,भाजपा नेता प्रवीण सिंह,सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र मिश्र एवं दानिका निदेशक डॉ रविंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कीl दानिका के संरक्षक शिवनन्दन जी ने बधाई देते हुए कहा कि अंकित गायिकी के क्षेत्र में आने वाले दिनों में बड़े कलाकार के रूप में उभरेंगे
लोजपा रामविलास की जिला संयोजक चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले में संगीत की बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है जिसके बदौलत अंकित सिंह सुर संग्राम जैसे भोजपुरी के बड़े रिएलिटी शो में अपनी गायिकी से बिहार को न सिर्फ गौरवान्वित किया है। बल्कि जिले का नाम भी रौशन किया है। उन्होंने कहा कि अंकित के गुरुदेव डॉ रविंद्र ज्यादा बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अंकित सिंह को निःशुल्क शिक्षा दी और उन्होंने अपनी मेहनत और गुरु के सानिध्य में इस मुकाम को हासिल किया। जिला पार्षद सुरेंद्र यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी अच्छा कैरियर हो सकता है।कोई जरूरी नहीं है कि पढ़ाई में ही अच्छा किया जा सकता है।अगर बच्चा संगीत में अच्छा कर रहा है तो उसे करने देना चाहिए।अंकित सिंह अपना जलवा बिखेर रहे हैं सुर संग्राम में सोमवार को सैकड़ों कलाकार Facebook, youtube के द्वारा अपना रोजगार चला रहे हैं।
मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने कहा कि संगीत की शिक्षा देने वाले अंकित सिंह के गुरु दानिका महाराज जी को धन्यवाद देना चाहती हूँ क्योंकि गुरु ने ऐसी शिक्षा दी कि अंकित बाबु बिहार से चयनित हुए तथा गुरुदेव ने भोजपुरी के महान हस्ती श्री मनोज तिवारी ,अभिनेता निरहुआ जी तथा भोजपुरी की लता कही जाने वाली कल्पना जी के सामने अपनी गायकी को लोहा बनवाया।
भाजपा के नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि औरंगाबाद में शिक्षण के साथ संगीत की शिक्षा बड़े पैमाने पर दी जा रही है।औरंगाबाद बिहार के कई क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है।अंकित सिंह ने गायिकी से बिहार को मुंबई तक जोड़ा है।इस मौके पर लोक गायक सनोज सागर, विकास, कुंदन ,प्रेम, अंजली, शिवांगी, सुनीता, खुशबू, मोहित पाठक, हेमा, आकांक्षा, नंदनी, प्रतिमा इत्यादि उपस्थित थे।