मोतिहारी। भारत- नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आइसीपी, रक्सौल के सभाकक्ष में आयोजित की गई ।
भारत – नेपाल देश के बीच निम्न एजेंटों पर विस्तृत चर्चा की गई
दोनों देशों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्रिमिनल एवं टेररिस्ट एक्टिविटी को पर विशेष निगरानी हेतु सहमति बनी। जिसके अंतर्गत भारत- नेपाल सीमावर्ती जिला से सटे बॉर्डर क्षेत्रों में आर्म्स स्मगलिंग, इंटेलिजेंस एंड इनफार्मेशन इनपुट,कस्टम डिपार्टमेंट, एसएसबी अथॉरिटी, एक्साइज, फ्लड मैनेजमेंट, बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन, मानव व्यापार पर प्रतिबंध लगाने, अतिक्रमण हटाने, दोनों देशों के पदाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान करने, पिलर्स आदि पर विषय पर बॉर्डर क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा की गई ।
इस अवसर पर नेपाल देश की ओर से सीडीओ,परसा, बारा, पुलिस अधीक्षक, परसा, बारा, नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर,परसा, बारा, एसी डी ओ, परसा ।
भारत देश की तरफ से मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा, एसपी बेतिया, एसपी बेतिया, एसपी बगहा, उप विकास आयुक्त, मोतिहारी,अपर समाहर्ता, मोतिहारी,अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर,एसएसबी कमांडेंट, पिपरा कोठी, नरकटियागंज, रक्सौल आदि उपस्थित थे ।