प्रशिक्षण केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर लगातार रखें नजर,जिलाधिकारी

1 Min Read
- विज्ञापन-

लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सीएस डीएबी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतीहारी में मतदान कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन जिलाधिकारी के द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया और दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।

- Advertisement -
Ad image

यहां पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से evm एवं vvpat की जानकारी के बारे में पूछताछ की और अपने सामने ही evm-vvpat का संयोजन कराया। प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षण दिलाने के संबंध में निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आज की प्रशिक्षण की समाप्ति के उपरांत प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि आज की प्रशिक्षण की दोनों पालियों में दो हजार-दो हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें प्रथम पाली में 51 तथा द्वितीय पाली में 36 सहित आज कुल 87 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मतदान कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण करते हुए प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page