मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-25 की समीक्षा बैठक आयोजित

4 Min Read
- विज्ञापन-

आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, श्री सरवणन एम. के द्वारा पूर्वी चंपारण, समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉo राजेंद्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-25 की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, धान अधिप्राप्ति एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवल, पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री शंभू शरण पांडे, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे, जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बारे में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया था और इसकी सूची जिला स्थित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षो को बैठक कर उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया की 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

आयुक्त के द्वारा मतदाता सूची लिंगानुपात के बारे में पूछने पर बताया गया कि जिला में यह 894 है। आयुक्त के द्वारा इस जिला के जनसंख्या लिंगानुपात 902 के बराबर मतदाता सूची लिंगानुपात को करने के लिए महिलाओं का नाम जोड़ने पर फोकस करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जानना चाहा कि इसके लिए क्या स्ट्रेटजी बनाई गई है। इसपर बताया गया कि जिला में सभी एआरओ और एईआरओ के द्वारा बीएलओ की बैठक कर निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ मतदान केंद्र वार मतदाता सूची के अनुसार कम लिंगानुपात वाले केंद्र को चिन्हित किया गया है, जहां के बीएलओ को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त के द्वारा 18-19 एवं 19-20 वाले युवाओं और कमजोर वर्ग के टोलो पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इस वर्ग में कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।

बैठक में मतदान केंद्र युक्तिकरण के बारे में बताया गया कि पहले जिला में 3496 मतदान केंद्र थे। युक्तिकरण में 15 मतदान केंद्र बढें हैं। वर्तमान में जिला में 3511 मतदान केंद्र हैं और सभी मतदान केंद्र के लिए बीएलओ नियुक्त हैं। आयुक्त ने पार्टियों के द्वारा बीएलए की नियुक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की।

आयुक्त ने कहा कि बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण की व्यवस्था मजबूत किया जाए। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के कार्यों का ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रपत्र 06, 07 एवं 08 में प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन की जानकारी दी गई।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में म्यूटेशन, जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, ऑनलाइन लगान, कोर्ट के मामले और नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की गई।

आयुक्त के द्वारा कोर्ट के मामलों में फ्लोचार्ट बनाने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इसके लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। उन्होंने कहा की समस्या क्या है, इसकी तह तक जाएं और त्वरित निष्पादन करें।

नीलम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर राशि जमा करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। बड़े बकायेदारों का नाम और बकाया राशि सार्वजनिक किया जाए और इसे समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाए। आयुक्त ने कहा कि नीलाम पत्रवाद के लंबित मामलों में नोटिस/वारंट जारी कर कार्रवाई की जाए।

आयुक्त के द्वारा धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान सीएमआर पर फोकस करने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज के कार्यों में पंचायत सरकार भवन एवं सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page