मोतिहारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा बुधवारीय जांच के क्रम में विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु सघन निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अपर समाहर्ता आपदा ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण आदि उपस्थित थे ।