बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहाँ एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के आरपीएम कॉलेज के पीछे की है। इधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मृतक युवती की पहचान सहरसा जिले के शिवपुरी मोहल्ला, वार्ड 05 निवासी अभय यादव की पुत्री नितु कुमारी एवं माला देवी के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ ओम प्रिया उर्फ रंजीत के रूप में हुई है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक युवती प्रेमी प्रेमिका थे और काफी देर से आरपीएम कॉलेज के पीछे बने एक मंदिर के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक से गोली चलने की आवाज आई। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि युवती जमीन पर पड़ी हुई है और उसके सिर में गोली लगी हुई है तो वही युवक के भी सिर में गोली लगी हुई है और बंदूक उसके हाथ में है।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस दोनों की शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जाँच में जुट गयी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक एक सहरसा नंबर की बाईक और एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है।
इधर मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।