बिहार टॉपर छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: जिला अधिकारी सौरव जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा शनिवार की दोपहर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

- Advertisement -
Ad image

सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। इस सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर, डीपीओ समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी सहित शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद रहे। इस सम्मान समारोह में सफल छात्र छात्राओं के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया था।

सम्मानित होने वालों में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या शर्मा एवं कॉमर्स संकाय में ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रजनीश कुमार पाठक, कॉमर्स संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली तनुजा सिंह, विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शुभम चौरसिया, कॉमर्स संकाय में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली विधि कुमारी तथा कॉमर्स संकाय में ही चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली सोनम कुमारी शामिल रही।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिलाधिकारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं से उनके आगे की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और भविष्य में उन्हे क्या करना है, इसके बारे में पूछा। जिलाधिकारी के पूछे जाने के बाद कुछ छात्र छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तो कुछ ने आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई। जिला प्रशासन के द्वारा अपने बच्चों को सम्मानित होता देख इस अवसर पर मौजूद उनके माता-पिता भावुक हो उठे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page