नेतृत्व के लिए पहले दर्शन बदलेगा,फिर ज्ञान बदलेगा तो चरित्र भी बदलेगा:अरूण जैन

5 Min Read
- विज्ञापन-

ग्रामीण नेतृत्व विकास के संकल्प के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

- Advertisement -
Ad image

वाराणसी, 7 मार्च, ग्रामीण नेतृत्व विकास पर महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में चले गहन मंथन चिंतन के साथ ही प्रशिक्षण का समापन हुआ।

समापन दिवस पर प्रतिभागियों को आनलाइन सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध विचारक डा0 अरूण जैन ने कहा कि सबसे पहले हमें समझने की आवश्यकता है कि नेतृत्व के लिए व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनैतिक में से किसी एक की समझ होनी चाहिए और किसी एक क्षेत्र में ही नेतृत्व किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि सबसे पहले नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का दर्शन बदलेगा फिर ज्ञान बदलेगा और उसके बाद उसका चरित्र बदलेगा तभी वह नेतृत्व के योग्य बनेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रताप सोमवंशी प्रबंध सम्पादक दैनिक हिंदुस्तान ने अपने सम्बोधन में कहा आज एक व्यवस्थित नेतृत्व की आवश्यकता है, नेतृत्व कर्ता को भेदभाव रहित काम करने की आवश्यकता होती है यदि निष्पक्ष काम करेंगे तो स्वाभाविक नेतृत्व का विकास होगा। उन्होंने एक शेर के माध्यम से अपने सम्बोधन का शुभारंभ किया- रात से जीत तो सकता नहीं, लेकिन ये चिराग रात का नुकसान बहुत करते है।

तीसरी सरकार अभियान के अन्तर्गत पंचपरमेश्वर विद्यापीठ और विश्व युवक केन्द्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में देश के विभिन्न क्षेत्रों के मनीषी और विव्दान संदर्भ व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने प्रतिभागियों का ज्ञानार्जन किया।

आचार्य नरेन्द्र देव सभागार महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के निर्देशक और तीसरी सरकार अभियान व पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के संस्थापक चन्द्र शेखर प्राण के साथ ही डा0 गीता शर्मा और डा0 रवि प्रकाश गुप्ता विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय सेवापुरी के व्दारा इसका संयोजन किया।

विश्व युवक केन्द्र के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 अजीत राय ने अपने सम्बोधन में विश्व युवक केन्द्र के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य छोटे स्वयं सेवी संगठनों व्दारा आयोजित कार्यक्रम में तकनीकी जानकारी और सूचना उपलब्ध कराना, विशेषकर जो ग्रुप पिछड़े क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। एनजीओ और समूहों को वैचारिक सहयोग प्रदान करता है।

एन आई आर डी हैदराबाद के प्रतिनिधि प्रौफेसर डा0 लाखन सिंह ने उन्नत भारत अभियान के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

समूह चर्चा में प्रतिभागियों की चर्चा के बाद निकले बिन्दुओं पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए श्री डा0 राम पप्पू अधिशाषी निदेशक मिशनरी समृद्धि चेन्नई, के व्दारा विगत दिनों हुई समूह चर्चा के सम्बन्ध में समीक्षात्मक विचार प्रस्तुत करते हुए मार्गदर्शित किया।

डॉ. रितिका दधीचि असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स एसजीटी विश्वविद्यालय गुड़गांव हरियाणा, श्री पंकज त्रिपाठी प्रभारी मिशन समृद्धि उत्तर प्रदेश, श्री राकेश टंडन के व्दारा आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

डा मौहम्मद आरिफ विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने कहा कि राजनीति शास्त्र विभाग गांधी जी की ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए और पंच परमेश्वर विद्यापीठ के साथ पंचायतों के सुदृढ़ीकरण और नेतृत्व विकास का एक मैमोरेंडम आफ अंडर स्टैंडिंग (एम ओ यू) हस्ताक्षर करने जा रहा है जिसके परिणाम देश को विवेकवान नेतृत्व देने वाले साबित होंगे।

प्रशिक्षण के संचालन की व्यवस्था में श्री विनोद मिश्रा, डा0 प्रशांत कुमार, विपिन मिश्रा प्रयागराज, मीडिया प्रभारी तीसरी सरकार अभियान मुकन्द वल्लभ शर्मा मेरठ, उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रमोद चौधरी, चमन सिंह बिजनौर, अमरदीप, रितम्भरा झांसी, ऋषभ कुमार औरंगाबाद बिहार सुनीता प्रयागराज उमेश कुमार चौधरी

बलरामपुर, मोहिनी गुप्ता बलरामपुर सुमन, सुषमा मऊ, अरविंद, अंजनी कुमार गिरी बलिया, रितेश कुमार लखनऊ, देव कुमारी सोनभद्र, मंजू शर्मा मुरादाबाद, आनंद कुमारी अमरोहा से मधू सैनी व शिवानी मुजफ्फरनगर एवं राजनीति विज्ञान विभाग पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय सेवापुरी का व्यवस्था में विशेष योगदान सराहनीय रहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page