मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया एसबीआई विधान भवन शाखा का उद्घाटन

1 Min Read
- विज्ञापन-

बैंक अफसरों ने ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी

- Advertisement -
Ad image

लखनऊ, 7 फरवरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के गेट नंबर-9 पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएम ने शाखा का अवलोकन भी किया। इसके बाद यहां तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की और यहां से जुड़ी जानकारी भी ली।

इसके बाद उन्होंने समूह फोटो भी खिंचवाई। बैंक द्वारा प्रदेश भर में ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। सीएम ने श्रीमती ललितेश यादव को 15 लाख का चेक प्रदान किया। बैंक के अधिकारियों ने सीएम योगी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी व बैंक के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page