औरंगाबाद। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन औरंगाबाद के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को जिला पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। उक्त पत्र में उन्होंने राज्य खाद्य निगम के भंडारण से पीडीएस डीलरों को भेजे होने वाले वाले खाद्यान्न को कांटा से तौल कर दिलवाने की मांग की है।
अपने द्वारा लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंडों के पीडीएस डीलरों के द्वारा लगातार यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि बीएसडी के ट्रांसपोर्टरों द्वारा किसी भी डीलर को खाद्यान्न तौलकर नहीं दिए जा रहे हैं। जिसके कारण लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न बांटने में समस्या हो रही है।
यानी कि उनके द्वारा दिए गए खाद्यान्न की मात्रा कम होती है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों के द्वारा पीडीएस डीलर को लगातार बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पीडीएस डीलर को भेजे जाने वाले खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वजन करा कर उनके दुकानों पर पहुंचाने के निर्देश जारी किए जाएं। ताकि तय मानक के अनुसार ग्राहकों को खाद्यान्न का वितरण सही तरीके से किया जा सके।