औरंगाबाद। छात्र राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के सदस्यों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर राय से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। शिक्षामंत्री को सम्मानित करने के बाद छात्र राजद के सदस्यों ने लगभग 30 मिनट तक उनसे शिक्षा एवं छात्र हिट के मुद्दों पर बात की और कई समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया।
आरजेडी क्रियाशील सदस्य छात्र नेता चंदन ने शिक्षा मंत्री से मांग किया कि दूर दराज से शहर में शिक्षा ग्रहण करने गरीब तबके के छात्र आते है।मगर उनके पढ़ने और रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था शहर में नही है। ऐसी स्थिति में सरकार की पहल पर एक बेहतरीन पुस्तकालय एवं छात्रावास की व्यवस्था की जय ताकि छात्र छात्राएं अपना भविष्य बना सकें।
बातचीत के दौरान छात्र राजद के सदस्यों ने इसके लिए जगह भी बताया जहां सरकार इसका निर्माण करा सके। शिक्षा मंत्री को बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के रजवाड़ी गांव में करीब 3 से 4 एकड़ सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है।उक्त जमीन का खाता संख्या 16 एवं प्लॉट संख्या 171 है।
छात्र राजद के सदस्यों से बातचीत के बाद शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए इस संदर्भ में जिलाधिकारी से बात की। इस मौके पर सिन्हा कॉलेज कोषाध्यक्ष अमित कुमार,अजीत कुमार, प्रिन्स, मोनू कुमार, राजू रंजन, मोहित, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।