औरंगाबाद. पूर्व में एएनएम की पोस्टिंग को लेकर हुए बवाल को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने इस बार पूरी तरह से पारदर्शिता बरती है ताकि इसको लेकर कोई बेवजह टिप्पणी न कर सके और पदस्थापन के बाद उसके क्रियान्वयन पर सवाल न खड़ा कर सके. इसी को मद्देनजर में सोमवार को सदर अस्पताल के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में डीपीएम मो० अनवर आलम ने जिले के नौ उप स्वास्थ्य केंद्र पर नौ एएनएम को लॉटरी के माध्यम से पदस्थापित किया.
डीपीएम ने बताया कि आज जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी कराई गई और जिसके नाम से जो उपस्वास्थ्य केंद्र का नाम निकला उन्हे उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित करते हुए पदस्थापन पत्र समर्पित किया गया. डीपीएम ने बताया कि इस विधि से पदस्थापन की प्रक्रिया की काफी सराहना की गई.