राजद ने उठाया मतदान न कर पाने का मुद्दा कहा हजारों वाहन चालक मतदान से रह गये वंचित की मतदान करने की मांग 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। निर्वाचन आयोग कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन फिर भी झोल बाकी रह जाता है। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में जिन वाहनों को निर्वाचन कार्य के लिए अधिगृहीत किया गया था, उनके चालक और परिचालक मतदान नहीं कर पाए। बार-बार मांग किए जाने के बाद भी इनके मतदान को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की हैं।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के पहले चरण का मतदान बीते 19 अप्रैल को खत्म हो चुका है, जिसके बाद अब सभी 4 जून को मतगणना का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में निजी वाहन चालक मतदान से वंचित हो गए हैं। अब ये जानकारी का अभाव है या प्रशासनिक लापरवाही , जिसको लेकर चर्चा चल रही है।

इधर मामले में राजद ज़िलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा एवं ज़िला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के लिए मतदान से वंचित रह गए। इसकी व्यवस्था ज़िला प्रशासन द्वारा किसी स्तर से नहीं की गई थीं और ना ही अब तक इसका कोई विकल्प खोज पायी हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गौरतलब है कि हजारों ऐसे निजी वाहन चालक हैं जो मतदान प्रक्रिया से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों के लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं किया जाना लोकतंत्र के लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है।

Share this Article

You cannot copy content of this page