औरंगाबाद. रफीगंज थाना क्षेत्र के ढोसीला गांव के समीप बेहोशी की हालत में 25 वर्षीय युवक को स्थानीय लोगो द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. युवक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र प्रकाश यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार युवक का ससुराल रफीगंज थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में पड़ता है. घटना के संबंध में पता चला कि युवक किसी बात को लेकर कुछ दिनों से अपने परिजनों से नाराज चल रहा था. घर से झगड़ा कर युवक अपने ससुराल के लिए निकला लेकिन बीच रास्ते में ही सल्फास की गोली खा ली.
सल्फास की गोली खाने के बाद युवक ससुराल पहुंचने से पहले ही ढोसीला गांव के समीप गिर पड़ा. आसपास के ग्रामीणों को जब पता चला तो घटना की सूचना उसके ससुराल वालों को दी. सूचना पर पहुंचे ससुराल वालों के द्वारा आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल में भी इलाज की उचित व्यवस्था न होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर युवक के परिजनों का कहना है कि घर में किसी भी प्रकार का विवाद ना हुआ है. हालांकि किस कारण से सल्फास की गोली खाया इसकी जानकारी नहीं है. वैसे सल्फास की गोली खाने के बाद युवक जीवन और मौत से जूझ रहा है.