नामांकन पखवाड़े के आखिरी दिन प्राचार्य ने जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखा पोषक क्षेत्र के लिए किया रवाना

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बिहार सरकार के आदेशानुसार 1 से 15 अप्रैल तक सघन नामांकन पखवाड़ा चलवाया। इसी क्रम में आखिरी दिन भी पूरे विद्यालय परिवार को निर्धारित पोषक क्षेत्र में अंतिम दिन भी शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर शिक्षकों, बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्यों को रवाना किए।

- Advertisement -
Ad image

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि हालिया वर्षों में विद्यालय में बढ़े संसाधनों एवं उन्नत शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों से भी बच्चे नामांकन के लिए आए।स्कूल के अंदर एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, खेल कूद की सामग्री,वीसी नोड आदि के कारण बच्चे काफी आकृष्ट हुए और तेजी से नामांकन कराए।

छोटे वर्गों में नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास पोषक क्षेत्र में किया गया है।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा एकमात्र टूल है जिसकी मदद से बच्चे अपने जीवन को श्रेष्ठतम बना सकते हैं। पीरामल फाउंडेशन की नेहा ने कहा कि एफएलएन किट, रीडिंग स्किल कैंपेन एवं अन्य नवाचारी प्रयासों से सरकारी विद्यालय बेहतर शिक्षा प्रदान करने के केंद्र में आ गए है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर मंजु कुमारी,योगेंद्र पाल, पीरामल फाउंडेशन की ब्लॉक प्रमुख नेहा,प्रभावती कुमारी, नैयर शाहीन सोनम आस्था सुप्रिया ज्योति आदि उपस्थित रहें।

Share this Article

You cannot copy content of this page