औरंगाबाद।जिले में सोमवार को मुफस्सिल थाना के समीप स्थित मंडल कारा परिसर में जिला जज संपूर्णानंद तिवारी, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा चंदन का वृक्ष लगाया गया।
चंदन का वृक्ष वन विभाग औरंगाबाद के द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर मंडल कारा अधीक्षक के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पूर्व में भी वन विभाग के द्वारा मंडल कारा में वृक्षों का रोपण कराया गया था।
इसके अलावे मंडल कारा प्रशासन के स्तर से भी वृक्षों एवं पौधों का रोपण करवाया गया है। वरीय पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगे भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मंडल कारा परिसर में पर्याप्त मात्रा में वृक्षों का रोपण कराया जाएगा।