औरंगाबाद। विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया जा रहा है एवं उसके महत्व को समझाया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को इनर व्हील के तत्वाधान में शहर के पल्स विमेन हॉस्पिटल में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन डॉक्टर शोभा रानीनेवान इनर व्हील की महिला सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शहर की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ शोभा रानी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में इनरव्हील की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ एसजोभा रानी ने महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्तनपान करने से शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं उनके मस्तिष्क का संपूर्ण विकास होता है।
कहा कि कुछ माताओं में यह भ्रांतियां रहती है कि नवजात को पहला दूध नहीं पिलाना चाहिए और देखा भी गया है कि ग्रामीण क्षेत्र या शहर की भी कुछ महिलाएं पहला दूध निकल कर ही बच्चों को पिलाती हैं जो गलत है। जन्म के तुरंत बाद ही माताओं को स्शिटांपएन करना चाहिए। मां का पहला दूध ही बच्चे को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखता है।उन्होंने बताया कि जन्म से छह महीने तक बच्चे को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में बच्चो को दूध पिलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रत्येक मां को कम से कम 2 वर्ष तक बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए। जो न सिर्फ मां के लिए भी लाभदायक होता है। बल्कि इससे वजन भी नियंत्रित रहता है।साथ ही साथ स्तन कैंसर एवं अंडाशय के कैंसर का खतरा भी कम होता है।
कार्यक्रम के दौरान स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बीच इनर व्हील द्वारा फल हॉर्लिक्स एवं नवजात शिशु को वस्त्र देकर नियमित स्तनपान कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर इनरव्हील की कंचन गुप्ता, अलका सिंह, आरती गुप्ता, पुष्पा सिंह एवं शानू सिंह मौजूद रही और सभी माताओं को स्तनपान कराने की सलाह दी।