औरंगाबाद। शहर के कामा बिगहा के समीप एनएच 19 पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीम ने गुरुवार की रात न सिर्फ अंग्रेजी शराब के बड़े खेप को पकड़ा है बल्कि सफारी कार से वीआईपी बनकर शराब कारोबार से जुड़े दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में 44 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 2 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।शराब कारोबार में लगे सफारी गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से विभाग इन कारोबारियों के धड़ पकड़ की कोशिश में जुटी हुई थी। लेकिन गुरुवार की रात इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। बताया कि दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी से शराब धंधे में लिप्त एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।