ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
ओबरा थाना परिसर में मंगलवार के दिन दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में दो पक्षों के बीच शांति समिति का बैठक किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि ओबरा प्रखंड के पोकठा गांव में रविदास भगवान की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद उत्पन्न था एक पक्ष के लोगों का कहना था कि आम रास्ता भगवान रविदास जी का अस्थाई रूप से प्रतिमा का स्थापना कराया गया है वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने पदाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रतिमा की स्थापना करने से आने-जाने में किसी तरह की कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो रही है जिसको लेकर एसडीओ के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक किया गया।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों से तीन-तीन व्यक्ति का एक कमीटी का गठन किया गया है जिसमें एक सप्ताह का अल्टीमेट दिया गया है एसडीओ ने साफ तौर पर दोनों पक्ष के लोगों को कहा कि आपस में रहकर समझौता करना सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशासन बाध्य होकर आगे की कार्रवाई करेगी प्रशासन करेगी वही दोनों पक्ष के लोगों ने एसडीओ एवं एसडीपीओ के बातों को स्वीकार की है।
इधर एसडीओ ने अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त स्थल की एक-एक बिंदु की जांच करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें वहीं थाना अध्यक्ष को निर्देश एसडीपीओ ने दिया की शांति व्यवस्था कायम रहे इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है दोनों पक्ष के बीच के लोगों को समझौता करने के लिए अल्टीमेट दिया गया है एक सप्ताह के अंदर प्रशासन दोनों पक्षों के बीच चल रहे मामले को हर हाल में निष्पादन करेगी।