इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने करीब छह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम आवास, राजभवन, बीजेपी कार्यालय समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।