औरंगाबाद।हैंड्स ऑफ़ प्रकाश चंद्रा परिवार के सक्रिय साथी प्रिंस सिंह जो आईटीबीपी में कार्यरत हैं वो फिटनेस फंडा नाम से एक संगठन चलाते हैं जिसके माध्यम से उनके द्वारा सेना की तैयारी करने वाले युवाओं को दौड़ प्रतियोगिता के लिए मदद की जाती है। इस दौरान उन्होंने एक फिजिकल टेस्ट लिया था जिसमें कुल 8 युवा साथी उत्तीर्ण हुए।
टेस्ट उत्तीर्ण किए सभी 8 प्रतिभागियों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा’ के संरक्षक एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्रा भैया की ओर से हैंड्स ऑफ़ प्रकाश चंद्रा के साथियों के द्वारा दौड़ने वाले स्पोर्ट्स जूते भेंट कर के सम्मानित किया गया।
प्रकाश भैया ने इस बेहतरीन पहल पर अपना मंतव्य देते हुए कहा कि, “एक तरफ असंख्य युवा ड्रग्स आदि के तरफ मुड़ चुके हैं तो दूसरी तरफ प्रिंस जी जैसे भी युवा हैं जो देश की सेवा में लगे रहने के साथ साथ अपने गाँव समाज के युवा साथियों को नई राह दिखाते हैं। इसलिए हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि उनके इस नेक प्रयास में अपना योगदान दें। इन सभी युवा साथियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु बहुत बहुत शुभकामनाएं!”