डॉ राजेश रंजन ने 12 माह के बच्चे के किडनी व युरेटर से निकली पथरी,बच्चे को दिया नया जीवन

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

 चीर-फाड़ के बिना निकाला स्टोन,बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य

बिहार के जाने-माने यूरोलॉजिस्ट व लैप्रोस्कोपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ कुमार राजेश रंजन ने 12 माह के बच्चे को नया जीवन देकर कीर्तिमान रचा है. पटना स्थित उनके सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मोतिहारी से आए 12 महीने के एक मासूम के एक तरफ बायीं किडनी और दूसरी तरफ दायीं किडनी के यूरेटर में पथरी था.पेशाब में तेज दर्द होता था. बच्चा असहनीय पीड़ा से रोता रहता था. परिजन काफी परेशान थे. डॉ राजेश ने जब जांच किया तो किडनी में स्टोन पाया,जिसके बाद दूरबीन विधि से बड़े ही सहजता के साथ स्टोन निकालकर बच्चे को नया जीवनदान दिया. डॉ राजेश ने स्टोन को दूरबीन विधि से बिना चीर-फाड़ के निकाला. बच्चा अब पूर तरह से स्वस्थ है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अस्पताल की निदेशक डॉ. अमृता ने बताया कि आम तौर पर छोटे बच्चों का स्टोन मुलायम होता है, लेकिन इस बच्चे का स्टोन कठोर था. इतने छोटे बच्चे के किडनी के स्टोन का ऑपरेशन आमतौर पर बड़े शहरों के नामचीन अस्पतालों में होता है लेकिन पटना में डॉ राजेश ने इसे सफलतापूर्वक किया है.गौरतलब हो कि डॉ राजेश राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान से सम्मानित किये जा चुके है.उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में आइकॉन ऑफ बिहार, बिहार का गौरव, बिहार की शान जैसे खिताब मिले है. पटना के दीघा आशियाना रोड में मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में किडनी कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,सभी तरह की पथरी,यौन रोग, बांझपन,हर्निया,हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स,गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज किया जाता है.

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page