औरंगाबाद। प्रसिद्ध रचनाकार एवं स्वतंत्र पत्रकार अरविन्द अकेला की सतहत्तर वर्षीया माँ एवं वरीय समाज सेविका कमला देवी को देश की अग्रणी सामाजिक संस्था सत्यइन्दिरा फाउंडेशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उपरोक्त सम्मान प्रदान करते हुए सत्यइन्दिरा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती स्मृति सारस्वत ने बताया कि सतहत्तर वर्षीया कमला देवी का सामाजिक योगदान अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय रहा है। कमला देवी पिछले पचपन वर्षों से समाज की सेवा करती आ रहीं हैं।
श्रीमति स्मृति ने बताया कि कमला देवी ने अब तक दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं को फ्री में प्रसव कराने में सहयोग दिया है।दो सौ से अधिक नवजात बच्चों को फ्री में पालने-पोषने में अपना योगदान दिया है जबकि एक हजार से ज्यादा महिलाओं को नाला कबड जाने पर व पेट खराब होने पर फ्री में इलाज किया है।पाँच सौ से अधिक शिशु को गले में हंसुली लग जाने पर निशुल्क ठीक किया है।इतना हीं नहीं अबतक दो हजार से अधिक लोगों को पैरों में मोच लग जाने पर उन्हें निशुल्क ठीक किया है।
श्रीमति स्मृति ने बताया कि कमला देवी जैसी महिला को सम्मानित करने पर हमारी संस्था भी सम्मानित होती हैं एवं फक्र महसूस करती हैं।अपनी माता को उपरोक्त सम्मान मिलने पर कमला देवी के एकलौते सुपुत्र एवं वरीय कवि अरविन्द अकेला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मेरी माँ का अपने समाज एवं परिवार में योगदान अविस्मरणीय है।हम आज जो कुछ हैं अपनी माँ की प्रेरणा से हैं।