औरंगाबाद. शहर के टिकरी रोड स्थित विराट क्लासेस के सामने लगे एक छात्र की साइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार के शाम की बताई जाती है. रविवार की दोपहर वीडियो से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज से साफ दिख रहा जा की एक युवक संस्थान के बाहर लगे साइकिल के पास आता है और इधर उधर नजर डालकर आराम से साइकिल निकालता है और फरार हो जाता है.
दरअसल चोरी गयी साइकिल नावाडीह मुहल्ले के राहुल कुमार है जो प्रतिदिन विराट क्लासेस में पढ़ाई करने आता है. राहुल ने बताया कि उस दिन क्लास लेट हो रहा था जिससे जल्दी-जल्दी में बिना ताला लगाए क्लास में चला गया. जब क्लास से लौटा तो देखा कि साइकिल गायब है. इस मामले में विराट क्लासेस के डायरेक्टर अमित सिंह ने बताया कि शनिवार को सभी छात्रों का टेस्ट हो रहा था. सभी बच्चे टेस्ट दे रहे थे और सभी स्टाफ निगरानी में थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोर में साइकिल को गायब कर दिया.
उन्होंने बताया कि ऐसे कई बार पहले भी विराट क्लासेस के सामने से साइकिल चोरी हुई थी. मामले में चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया जा चुका है. लेकिन आये दिन बाइक व साइकिल की चोरी की घटना सरेआम हो रही है. इस पर पुलिस प्रशासन को निगरानी रखने की जरूरत है. शहर के हर रोड में पुलिसिया गस्ती टीम की जरूरत है. हालांकि इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले में आवेदन नही मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.