औरंगाबाद. मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-रफीगंज मुख्य पथ स्थित वार बाजार के समीप ऑटो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण ऑटो चालक व बाइक चालक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल ऑटो चालक की पहचान रतनपुरा गांव निवासी राजेन्द्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. वैसे बाइक सवार युवक की पहचान न हो सकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत्युंजय ऑटो चालक है. शिवगंज से सवारी लेकर वह रफीगंज की तरफ जा रहा था. जैसे ही वार के समीप पहुंचा तभी रफीगंज की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बाइक चालक को आसपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा सूचना मदनपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ऑटो चालक को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.