औरंगाबाद: बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रविवार की अहले सुबह 4 बजे के लगभग एक अनियंत्रित डीजल वाहन ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर का डाला पलट गया और उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई और एक मासूम समेत 10 लोग घायल हो गए। जिन्हे बारुण थानाध्यक्ष की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक महिला की पहचान भभुआ जिले के शिवपुर निवासी कुसली देवी के रूप में की गई है। जिसके पोस्टमार्टम की करवाई में पुलिस जुटी हुई है। इधर हादसे के बाद सभी घायलों को भर्ती कर सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भभुआ के भोखरी गांव निवासी जगन सिंह अपने एक वर्षीय पुत्र पियूष का मुंडन कराने गांव से कुटुंबा के महुआ धाम अपने परिवार और संबंधियों के साथ दो ट्रैक्टर से पहुंचे थे और रविवार के अहले सुबह तीन बजे मुंडन कराकर गांव की तरफ लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर जिस पर 28 लोग सवार थे उसे सिंदुरिया गांव के समीप एक डीजल वाली वहां ने पीछे से टक्कर मार दी।जिससे ट्रैक्टर का डाला पलट गया और उस पर सवार दस लोगों को गंभीर चोटें आई।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा बारुण थाना को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सकों ने कुसली देवी को मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में एक मासूम समेत दस लोग घायल हो गए हैं और सभी का इलाजसदार अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस मृतक महिला के शव के पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई है।