औरंगाबाद में विद्युत करंट के चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। विद्युत करंट से घायल हुए युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी गांव निवासी रामचंद्र मेहता के 38 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार मेहता के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि युवक बेल्डिंग का कार्य करता है। ट्रक में बेल्डिंग कर रहा था तभी अचानक ट्रक में करंट आ गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। वह इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
हादसे में युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा लगातार उपचार किया जा रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि विद्युत करंट का झटका तेज लगने के कारण युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लेकिन लगातार प्रयास किया जा रहा है।