औरंगाबाद: खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान खुदवां गांव निवासी सुजीत भगत, कान्हा भगत, पिंटू कुमार और अर्जुन के रूप में की गई है। पिंटू और अर्जुन की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों में रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी खुदवां से लड़की देखने रामनगर गांव गए हुए थे। लड़की देखने के बाद सभी शाम को रामनगर से निकले ही थे कि गांव में ही एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए।