औरंगाबाद: रफीगंज-गुरारू पथ के लहास गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के ही नवल यादव के 5 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ टुनटुन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क को जाम किया एवं बालू लदे ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया गया। ट्रैक्टर गुरारू की ओर से बालू लेकर रफीगंज की ओर आ रही थी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
घटनास्थल पर मृतक की मां रेखा देवी शव को लिपट कर रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई था, जिसमें सबसे छोटा था। मृतक के पिता नवल यादव 10 दिन पूर्व ही निजी कंपनी में काम करने दिल्ली गए थे। मौके पर सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राम इक़बाल यादव, संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। सड़क किनारे मृतक पानी पीने के दरमियान चपेट में आने से मौत हो गई। घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह, उप मुखिया कृष्ण कुमार, पैक्स अध्यक्ष लालमोहन यादव पहुचे। परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे थे। समाचार लिखे जाने तक करीब ढेर घंटे तक सड़क जाम रही। साथ ही परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते रहें।