औरंगाबाद. शहर के नेशनल हाईवे 19 पर फारम के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ससुर-बहु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के धोबी बाग गांव निवासी रामपति दास के 50 वर्षीय पुत्र सीताराम दास एवं अनिल दास की 25 वर्षीय पत्नी शोभा देवी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद कोर्ट जा रहे थे. कोर्ट में किसी केस से संबंधित तारीख पर शामिल होना था. लेकिन जैसे ही दोनों फार्म के समीप पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए.
घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन पहुंचे और दोनों को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.