औरंगाबाद: शहर के राजेन्द्र बाल उद्यान के समीप सोमवार की दोपहर भाजपा नेता राकेश कुमार देवता को एक ऑटो ने टक्कर मार दी,जिससे वो घायल हो गए. सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. भाजपा नेता ने बताया की वे राजेन्द्र बाल उद्यान के समीप सड़क किनारे खड़े थे तभी महाराणा प्रताप चौक के तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े. ऑटो को पकड़ने के लिए वे जबतक हल्ला करते तबतक चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज किया.पता चला कि दुर्घटना में भाजपा नेता के पैर की अंगुली टूट गयी है.