औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बेलगाम अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर आसानी से फरार हो गया। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केशोर गांव निवासी शिवपूजन राय के रूप में हुई है।
पता चला कि शिवपूजन राय शहर के बायपास स्थित मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते है। रविवार की सुबह वे साइकिल से ही अपने गांव केशोर गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान घर पहुचने के कुछ दूरी पहले ही रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया जिससे अधेड़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि इस दौरान नेशनल हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। घटना की सूचना पाकर नगर थाना के दरोगा राम इकबाल यादव, एएसआई ए० के० सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगो को किसी तरह समझा बुझाकर वहां से हटाया।
इधर जाम देखने से प्रतीत हुआ कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित होने पर दोनो तरफ गाड़ियों की लाइन लग गयी। इस दौरान लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया।
इधर घटना के संदर्भ में पता चला कि मृतक के एक बेटा (अविवाहित) और एव बेटी (विवाहित) है। मृतक का बेटा जिले में ही एक निजी जॉब करता है। इधर लोगो के द्वारा घटना की सूचना मिलते की परिजन चीत्कार मार रोने लगे।