औरंगाबाद. सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यारी टोले टिकरी बिगहा में रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिनोद यादव के पुत्र श्रीकांत कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर सुबह अपने गांव के ही तालाब तरफ टहलने गया हुआ था.
उसी गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. तभी मलशन बिछाने वाला एक तेज रफ्तार बेलगाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किशोर की रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. तभी मौके से चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर घण्टो प्रदर्शन की. उस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.
इस दौरान घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस व स्थानीय जिला पार्षद अनिल यादव ने किसी तरह सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. इसके बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
इस घटना के सम्बंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है. मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.