ससुराल से लौट रहा युवक सड़क हादसे में घायल, हायर सेंटर रेफर

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: नेशनल हाईवे 139 पर अंबा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक घायल हो गया. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला करमा गांव निवासी शमशेर आलम के पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर अली कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव स्थित ससुराल से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही अंबा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा के पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

- Advertisement -
Ad image

घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और साबिर अली को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page