निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक अनुसार सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा एक से आठ के छात्र छात्राओं का अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हुई। इसी कड़ी में मध्य विद्यालय सलैया, मदनपुर में भी प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के छात्र छात्राओं का सामाजिक विज्ञान की तथा द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओं का विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा संचालन हेतु विभागीय निदेशानुसार मध्य विद्यालय बेला, मदनपुर के शिक्षक वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त हुए हैं। जबकि मध्य विद्यालय सलैया के सभी शिक्षक मध्य विद्यालय बसंत में वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त हुए हैं।
पहली बार ऐसा हो रहा है जब विक्षण कार्य हेतु शिक्षक दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अर्धवार्षिक मूल्यांकन 26 सितंबर तक दोनो पालियों में निर्धारित कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा एक एवं दो के बच्चों का सिर्फ मौखिक मूल्यांकन किया जाएगा।
मौखिक मूल्यांकन हेतु भी प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल से ही डाउनलोड कर पूछा जाना है। लिखित और मौखिक परीक्षा के साथ साथ सभी वर्ग के बच्चों का सह – शैक्षणिक गतिविधियों जैसे नेतृत्व क्षमता, नियमितता, समयबद्धता, साफ सफाई, गीत गान, चित्रांकन, सृजनात्मकता, वर्ग में सक्रियता आदि गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा।
इस मौके पर वरीय शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, रीता कुमारी,स्नेहलता सिन्हा, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, विकास प्रसाद, प्रभा कुमारी, पुष्पा कुमारी मौजूद थें।