शहर से आवारा पशु ले जाने के दौरान असामाजिक तत्वों का हमला, आठ लोग घायल, जगह जगह पुलिस कर रही कैम्प

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: शहर के सब्जी मंडी के समीप आवारा पशुओं को गौ ज्ञान गौशाला गया ले जाने के क्रम में नगर परिषद के कर्मियों व गौ ज्ञान गौशाला के कार्यकर्ताओं पर शनिवार की रात्रि लगभग 50 की संख्या में रहे असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला बोल दिया। लगभग आधे घंटे तक चले इस वारदात में आठ लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है। इस हमले के बाद असमाजिक तत्व सभी आवारा पशुओं को छुड़ाकर फरार हो गए।

- Advertisement -
Ad image

हमले में आठ लोग हुए घायल: घटना के बाद नगर थाना पुलिस घायल हुए कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बयान पर सभी आसामाजिक ट्रेन की गिरफ्तारी में जुट गई है। हमले के बाद सब्जी मंडी के पास जगह जगह पर पुलिस कैम्प कर रही है। घायलों की पहचान नगर परिषद के जेई सुनील कुमार यादव, सफाई सुपरवाइजर दीपक कुमार चंद्रवंशी, पन्ना कुमार, पार्क प्रबंधक दिलीप प्रसाद, मदरसा रोड निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार गुप्ता के साथ साथ तीन और सफाईकर्मी के रूप में की गई है।

आवारा पशुओं को ले जाया जा रहा था गया गौशाला: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गौ ज्ञान फाउंडेशन गया के संचालक विभांशु मिश्र रौशन ने बताया कि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के रमेश चौक से लेकर शहर के सब्जी मंडी तक के आवारा पशुओं को गया गोशाला ले जाने के लिए पिकअप वैन पर उन्हें लादा जा रहा था। इसी तभी कुरैशी मोहल्ला के लगभग 50 की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों के द्वारा अचानक हमला कर दिया क्या जिसमें सभी लोग घायल हो गए वहीं वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया जिसके बाद असामाजिक तत्व के लोग आवारा पशुओं को लेकर फरार हो गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना के बाद जगह जगह सुरक्षाबलों की तैनाती: वह इसके बाद इस घटना की सूचना जिला प्रशासन व नगर अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ताओं को दी गई। जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत दल बल के साथ घटनास्थल एवं सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिसके बाद से जगह जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।

सूचना मिलते ही पहुंचे समाजसेवी: घटना की जानकारी पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मो एहसान, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार, लोजपा जिला प्रवक्ता रोहित कुमार सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की कड़ी निन्दा की तथा इस मामले में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कारवाई किए जाने की बात कही।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page